STORYMIRROR

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational

4  

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational

हिंदी मेरा अभिमान है

हिंदी मेरा अभिमान है

1 min
342


हिन्दी मेरा अभिमान है,

इसी से मेरी पहचान है।

है ये भाषा मेरी अपनी ही,

इसी में ही मेरा स्वाभिमान है।


इसी में ही तो मेरा मान है,

इसी से ही मेरा शान है,

है ये भाषा बहुत प्यारी ही,

इसी में मेरी जान है।


वो बिल्कुल ही नादान है,

जो इसके महत्व से अनजान है,

है ये भाषा तो बहुत न्यारी ही,

यही तो बस मेरा ईमान है।


देना मुझको ये योगदान है,

करना इसका सदा सम्मान है,

एहसान इसके मुझ पर हैं कितने ही,

बस अब देना मुझको इम्तिहान है।


करना इसका मुझे गुणगान है,

देना इस पर मुझको ध्यान है,

बने ये राष्ट्रभाषा मेरे भारत की,

बस इतना ही मेरा अरमान है।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Inspirational