STORYMIRROR

हिन्दी हो संकल्प हमारा

हिन्दी हो संकल्प हमारा

1 min
523


हिन्दी दिवस का हो संकल्प हमारा

हिन्दी और हिन्द न हो विकल्प हमारा

हिन्दी ने हिन्द वतन को एक सूत्र में पिरोया है

देश भक्ति रस में हर किसी को इसने डुबोया है।


बिना हिन्दी न हो किसी से संपर्क हमारा

हिन्दी दिवस का हो संकल्प हमारा।


माँ भारती की दिल की पुकार है हिन्दी

हर दिल का करती सदा उपचार है हिन्दी

करे न कोई हिन्दी तर्क कुतर्क हमारा

हिन्दी दिवस का हो संकल्प हमारा।


संग्राम या आपत्ति सुमति सबको देती है

आपात चक्रवात आँचल सबको देती है

कन्या कुमारी कश्मीर हिन्दी संपर्क हमारा

हिन्दी दिवस का हो संकल्प हमारा।


गौरव गाथा भारत हिन्दी इतिहास बनाया

अंग्रेज़ मुगल दुश्मनों हिन्दी उपहास उड़ाया

न होती हिन्दी न होता संपर्क हमारा

हिन्दी दिवस का हो संकल्प हमारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational