हिन्द सितारा है दोस्तो
हिन्द सितारा है दोस्तो
भारत महान देश हमारा है दोस्तो
पूरे जहां में हिन्द सितारा है दोस्तो।
सब जानते हैं जंग से इसका न वास्ता
लड़ना पड़े तो सबको पछाड़ा है दोस्तो।
गंगा युगों से देश की सींचे जमीन को
इसका सुरमयी घाट किनारा है दोस्तो।
शोभे मुकुट है भाल पे उत्तर हिमाल का
निधि ने महान पग को पखाड़ा है दोस्तो।
इसमें चमन अनेक उपवन बहार भी
हर राज्य में हसीन नजारा है दोस्तो।
यह भूमि राम कृष्ण की गाँधी सुभाष की
यह ज्ञान का युगों से पिटारा है दोस्तो।
पलती रही है जिंदगी निर्धन अमीर की
यह सौ अरब जनों का सहारा है दोस्तो।
सब चल पड़े हैं देश पे होने शहीद अब
जब देश ने विकल हो पुकारा है दोस्तो।
