हिचकियां
हिचकियां
न जाने आज किस के दिल में हलचल हुई है,
बड़े दिनों बाद आज हिचकियां आई हैं।
मेरे दिल में खुशियां छाई हुई हैं,
कई दिनों बाद उसकी याद आई हैं।।
वो आती हैं हिचकियों के रुप में....
कमबख्त दो घूंट पानी से गायब हो गई।
