हौसलों की उड़ान
हौसलों की उड़ान
पंछी की उड़ान को देखो ,
जीवन बदल जाएगा।
जीवन की सीढ़ी चढ़कर देखो ,
इंसान की तकदीर बदल जाएगी।
सत्य के मार्ग पर चल कर देखो ,
परमात्मा नजर आएगा ।
संसार की माया मोह मोह देखो ,
इंसान की नजरिया बदल जाएगा ।
जिंदगी में मीठी बोल कर तो देखो ,
जिंदगी संवर जाएगी।
