STORYMIRROR

Chandan Kumar

Inspirational

4  

Chandan Kumar

Inspirational

हार ना मानो

हार ना मानो

1 min
31


हार कर बैठना नहीं है, 

संघर्ष ही जीवन की पहचान है।

 रात कितनी भी गहरी हो, 

सवेरा हमेशा पास है।


रुकावटें जो हैं सफर में,

 वो तुम्हारी ताकत बढ़ाएँगी।

 झुक जाओ वक्त के सामने,

 वही तुम्हें ऊँचाइयों पर ले जाएंगी।


मुश्किलें चाहे जितनी आएं, 

तुम अपने पथ पर डटे रहो। 

अंधेरों के पार जो देख सके, 

वही सच्ची रौशनी पाएगा।


तूफान भी रुक नहीं पाते,

 जब इंसान ठान लेता है। 

हार वो कभी नहीं होती,

 जो इंसान दिल से जीत लेता है।


आगे बढ़ो, रुकना नहीं, 

जीवन एक नई उड़ान है। 

हार मानो मत मेरे दोस्त, 

तुम्हारे अंदर ही जीत की पहचान है।


Hope this fills you with strength and motivation!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational