तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
🌿✨ हरियाली तीज़ की हार्दिक शुभकामनाएँ ✨🌿
सावन की ठंडी बयार, झूलों की मधुर झंकार
मेहंदी रचे हाथों में छुपा है प्रेम का श्रृंगार।
हरी चूड़ियों की खनक, लाल साड़ी की शान,
सखियों संग गीत, हँसी और मुस्कान।
व्रत में तपस्या, मन में आस्था का प्रकाश,
तीज का त्योहार लाता है, सुहागिनों के लिए उल्लास।
🌸
💚 आओ मिलकर मनाएँ ये पावन पर्व,
जहाँ प्यार, परंपरा और खुशियाँ हों सर्वत्र।
🙏🌿 सभी को तीज़ की ढेरों शुभकामनाएँ 🌿🙏
