रक्तदान
रक्तदान
रक्तदाताओं का अभिनंदन है,
आपका हम करते वंदन हैं।
रक्तदान महादान मिले जीवनदान,
कार्य बड़ा पावन पुनीत महान।
रक्तदान करने से कभी ना डरना,
जब भी अवसर मिले तो अवश्य करना।
रक्तदान एक बार करके तो देखना,
दान से बच जाएगा जीवन सोचना।
जन-जन से है कृति यह कहना,
रक्तदान करने में पीछे ना रहना।
रक्तदान के प्रति भ्रांतियां मिटाना,
रक्तदाताओं को जागरूक बनाना।
रक्त किसी मॉल में नहीं मिलता,
यह हमारे शरीर में ही है बनता।
रक्तदान से सुकून पुण्य अपार,
रक्त पाने वाला माने उपकार।
हाथ जोड़कर है आप से निवेदन,
रक्त दाताओं का आओ करें अभिनंदन।
