हार न मानो
हार न मानो
छोटे विषाणु से तुम मत डरो
हिम्मत रखो तुम हार न मानो
अदृश्य दुश्मन ने हमें है घेरा
अभी छुपना ही बेहतर होगा
वक़्त की नजाकत को समझो
समय के हिसाब से तुम चलो
भारत परमाणु पर जीत पाएगा
यह बुरा वक़्त भी गुजर जाएगा
अभी सरकार का साथ तुम दो
आगे क्या होगा चिंता तुम छोड़ो।
