हाईटेक मॉम
हाईटेक मॉम




मेरी डिलेवरी ऑपरेशन से हुई
फिर 10 दिन के रेस्ट के बाद
घर आई तो मेटे बेटे को पीलिया
हो गया फिर से हॉस्पिटल में
उसे एडमिट करना पड़ा
जैसे तैसे ठीक हुआ तो
फिर इसे लंग्स में मिल्क
चला गया फिर 18 दिन
हॉस्पिटल में एडमिट था
ऐसे करके 2 महीने बीत गए
फिर बेटे को लेकर मायके आ गई
वहाँ दीदी ने इतना ख़्याल रखा कि
सब कुछ ठीक हो गया
फिर तीन महीने के बेटे
को लेकर जब अकेले
अपने घर आई
तो लगा बच्चे को संभालू या घर
फिर धीरे धीरे मेरी दीदी ने समझाया
हिम्मत करके काम करने लगी
थोड़ा देर सबेर होता था
फिर बेबी 5 महीने का हो गया
तो उसे वाकर में ड़ालकर
तोड़े काम निपटाने लगे
उसे भी मजा आने लगा
मुझे गाने सुनने का शौक था
तो लगा लिया करती
उसे भी गाने सुनना पसन्द है
पर उसकी पसन्द के
फिर टीवी में उसकी पसन्द के गाने
लगाकर वाकर में डालकर
अपना काम करते रहे
फिर फ्री होकर सारा वक्क्त
बेबी के साथ खेलो
मेरा बेबी मेरी आँखों के सामने
भी होता है
और खुश भी होता है।