STORYMIRROR

Sandeep kumar Tiwari

Romance Others

4  

Sandeep kumar Tiwari

Romance Others

गयी नहीं किंतु याद तुम्हारी

गयी नहीं किंतु याद तुम्हारी

1 min
299

सौ रजनी सी हर रजनी है 

हर एक दिन हर दिन पे भारी 

जब भी मेरा मन भरमाया 

हमने अपनी भूल सुधारी

लाख जतन हमने अपनाया

प्रिये, दूर हुआ ना तेरा साया

एक ही भूल में गयी ये उम्र हमारी,

प्रिये गयी नहीं किंतु याद तुम्हारी!


डाला हमने बाग़ में डेरा 

कलियों ने भी हमको घेरा 

बसंत से मैंने मित्रता जोड़ी

वहां भी पहुंची याद निगोड़ी

बहारों से हमने नेह लगाया 

पतझड़ ने पर खूब सताया

मेरी पीड़ा से भावुक हो गयी बारी,

प्रिये गयी नहीं किंतु याद तुम्हारी!


अगले जन्म में तुम न मिलना!

मिलो तो जीवनसाथी बनना। 

हम सुख-दुःख साथ बिताएंगे, 

पर हम दूर तो ना रह पाएंगे! 

नियति ही है की इस जीवन में, 

हम बंधे नहीं अपने बंधन में।

मिट तो गयी सब दुविधा हमारी,

प्रिये गयी नहीं किंतु याद तुम्हारी!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance