STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Classics Inspirational

4  

Dr.Deepak Shrivastava

Classics Inspirational

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस

1 min
315

गणतंत्र दिवस

एक राष्ट्रीय पर्व

किया स्वीकार

एक संविधान

जिसके निर्माता थे

अम्बेडकर महान


32 राज्य से एक

बना गणतंत्र 

है जिसकी

शोभा विशाल

नहीं दुनिया में

कोई ओर मिसाल

जिस पर नाज

करते हम

भारतवासी

जिसकी अद्भुत

है शान


जिसकी रक्षा की

खातिर हो जाते 

हँसते हँसते कुर्बान

देश के जवान

मनाएं गणतंत्र दिवस

 का पर्व धूम धाम

इसी में है देश की

आन बान ओर शान


मेरा भारत महान

ना कोई सिख

ना ईसाई

ना कोई हिंदू

ना मुस्लिम

हम सभी हैँ

इस देश की जान


एकता मैं अनेकता

यही है हमारी पहचान

यही है मूल मंत्र 

जिन्दा रहे ये गणतंत्र

मेरा भारत है महान 


 सभी देश वासीयों को

गणतंत्र दिवस की

हार्दिक शुभकामनायें 

जय हिन्द जय भारत

मेरा भारत महान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics