गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस
एक राष्ट्रीय पर्व
किया स्वीकार
एक संविधान
जिसके निर्माता थे
अम्बेडकर महान
32 राज्य से एक
बना गणतंत्र
है जिसकी
शोभा विशाल
नहीं दुनिया में
कोई ओर मिसाल
जिस पर नाज
करते हम
भारतवासी
जिसकी अद्भुत
है शान
जिसकी रक्षा की
खातिर हो जाते
हँसते हँसते कुर्बान
देश के जवान
मनाएं गणतंत्र दिवस
का पर्व धूम धाम
इसी में है देश की
आन बान ओर शान
मेरा भारत महान
ना कोई सिख
ना ईसाई
ना कोई हिंदू
ना मुस्लिम
हम सभी हैँ
इस देश की जान
एकता मैं अनेकता
यही है हमारी पहचान
यही है मूल मंत्र
जिन्दा रहे ये गणतंत्र
मेरा भारत है महान
सभी देश वासीयों को
गणतंत्र दिवस की
हार्दिक शुभकामनायें
जय हिन्द जय भारत
मेरा भारत महान।
