STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Inspirational

2  

Mukesh Bissa

Inspirational

गम में हंसना सीखना हैं

गम में हंसना सीखना हैं

1 min
3.1K


खुद के पास आना सीखना है

दुख में भी गुनगुनाना सीखना है।


आइये फिर से झांके जीवन अपना

मुश्किल जिंदगी बिताना सीखना है।


पतझड़ में उजड़ते हैं उपवन सदा

उजड़े बागबान को सजाना सीखना है।


जिंदगी भले ही भरी हो आंसुओं से

आंसू आँखों में छिपाना सीखना है।


खुद के लिये तो जिये हमेशा हम

औरों के लिये जीना सीखना है।


हमसे फायदा लेने वालों पे भरोसा किया

मतलबी लोगों को भुलाना सीखना है।


जिंदगी में मुश्किलें कब कम होती हैं

तकलीफों से भी निभाना सीखना है।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational