STORYMIRROR

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Tragedy

4  

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Tragedy

घर से निकलते हैं.

घर से निकलते हैं.

1 min
269

हम इतिहास को जान के घर से निकलते हैं

जो करना है वो ठान के घर से निकलते हैं


ना मिल जाये बनावटी के लोग राह पर कहीं

हम खुद को जरा पहचान के घर से निकलते हैं


बस एक यही तय है, कि तय कुछ भी नहीं

है यही हकीकत, मान के घर से निकलते हैं


मां का विश्वास और पापा का अभिमान हम

खुद का आत्मसम्मान बन के घर से निकलते हैं


अक्सर लोग तुम्हे शायर कहते हैं " श्वेत "

ये सुनकर सीना तान के घर से निकलते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy