STORYMIRROR

Yogesh Kanava Litkan2020

Abstract Classics

4.5  

Yogesh Kanava Litkan2020

Abstract Classics

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
251


हक़ बात कहने में कैसा दर है,

ये तेरी सोहबत का असर है। 


न महफूज़ तू है, न महफूज़ वो,

किस तहज़ीब का ये असर है। 


बहुत तंगख़याली है तेरे यहाँ,

इस शहर में मेरा भी बसर है। 


बोल रहे उल्लू हर शाख से,

कोयल का कहाँ अब बसर है। 


गुजर गयी ये रात ग़म की,

अब वक़्त नमाज़ -ए -फ़ज़र है। 


बदरंग हैं चेहरे सबके यहाँ, 

आइनों का मेरा तो मरकज़ है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract