STORYMIRROR

Yogesh Kanava

Abstract

4  

Yogesh Kanava

Abstract

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
370


सरहदों पर कितने पहरे हो गए, 

ज़ख्म फिर से कितने गहरे हो गए। 


इन्तख़ाबी आलम है अब यहाँ पर,

इस सियासत के ये सब मोहरे हो गए। 


आवाम की अब कौन सुनता है यहाँ ,

हुकुमराम तो सब कितने बहरे हो गए। 


राख सी हो गयी हैं ख्वाहिशें सब ,

अरमान दिल के कितने ठहरे हो गए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract