STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Inspirational

गौ माता

गौ माता

1 min
272

हे गृहलक्ष्मी ! हे शांतिप्रिय प्राणी !

अपने गृहस्वामी के परिवारजनों की ही नहीं,

अन्य कई लोगों की जीवनचर्या की संगिनी

गौ माता, आपको कोटि-कोटि प्रणाम !!!


हे दुग्धदायिनी ! हे दयामनी प्राणी !

आपकी उपस्थिति हर घर के लिए

मंगलकारी एवं कल्याणकारी है!

आप के बिना

ये मानव-स्वास्थ्योन्नति संभव नहीं :

आप से ही ये आत्मशक्ति कायम है।

आपको कोटि-कोटि प्रणाम !!!

गौ माता, आपको कोटि-कोटि प्रणाम !!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational