STORYMIRROR

गांधी जयंती

गांधी जयंती

1 min
349


सब मिलकर गांधी जयंती मनाए बापू के विचारों को अपनाए

आज के मौजूदा दौर की बड़ी दरकार लोग चाहें गांधी विचार


हमारे देश के तारणहार जिसने किया आजादी का सपना साकार

गांधी जी का विचार स्वच्छ रहे प्रकृति संस्कृति और पुरुषार्थ


सुलभ स्वच्छ रहे भारत का उपवन जिससे महके सबका जीवन

सत्य अहिंसा के पुजारी जिसके सामने अंग्रेजों ने घुटने टेके थे


इसलिए ईमानदार व देश के एक सच्चे सेवक वो कहलाए थे

सब मिलकर गांधी जयंती मनाए बापू के विचारों को अपनाए


आज के मौजूदा दौर की बड़ी दर

कार लोग चाहें गांधी विचार

सीधा साधा लाठी थामे जिसने अंग्रेजों की जड़ को हिलाया था


पराधीनता की बेड़ी से मुक्त कर देश की शान को बढ़ाया था

चली गांधी विचार की धारा जिसे अपनाने उमड़ पड़ा देश सारा


हम भी उन विचारों को अपनाएंगे जिससे रोशन हो देश हमारा

सिखाया है सबको मिलकर रहना और पाठ पढ़ाया है स्वदेशी का


अपने सरल स्वभाव से गांधी जी ने दिल जीता है पूरे देश का

सब मिलकर गांधी जयंती मनाए बापू के विचारों को अपनाए


आज के मौजूदा दौर की बड़ी दरकार लोग चाहें गांधी विचार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract