गांधी जयंती
गांधी जयंती
सब मिलकर गांधी जयंती मनाए बापू के विचारों को अपनाए
आज के मौजूदा दौर की बड़ी दरकार लोग चाहें गांधी विचार
हमारे देश के तारणहार जिसने किया आजादी का सपना साकार
गांधी जी का विचार स्वच्छ रहे प्रकृति संस्कृति और पुरुषार्थ
सुलभ स्वच्छ रहे भारत का उपवन जिससे महके सबका जीवन
सत्य अहिंसा के पुजारी जिसके सामने अंग्रेजों ने घुटने टेके थे
इसलिए ईमानदार व देश के एक सच्चे सेवक वो कहलाए थे
सब मिलकर गांधी जयंती मनाए बापू के विचारों को अपनाए
आज के मौजूदा दौर की बड़ी दर
कार लोग चाहें गांधी विचार
सीधा साधा लाठी थामे जिसने अंग्रेजों की जड़ को हिलाया था
पराधीनता की बेड़ी से मुक्त कर देश की शान को बढ़ाया था
चली गांधी विचार की धारा जिसे अपनाने उमड़ पड़ा देश सारा
हम भी उन विचारों को अपनाएंगे जिससे रोशन हो देश हमारा
सिखाया है सबको मिलकर रहना और पाठ पढ़ाया है स्वदेशी का
अपने सरल स्वभाव से गांधी जी ने दिल जीता है पूरे देश का
सब मिलकर गांधी जयंती मनाए बापू के विचारों को अपनाए
आज के मौजूदा दौर की बड़ी दरकार लोग चाहें गांधी विचार।