एकता
एकता
मानवता का रिश्ता है सबसे बड़ा
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
आपस में है, सब भाई -भाई
मनाये दीवाली मिलकर उन से
कभी हमने ईद, बैशाखी मनाई
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
आपस में है, सब भाई -भाई
मिलकर रहने से बढ़ती है खुशी
खत्म होती है, तनहाई
आओ मिलकर साथ दे सब का
छोड़ कर एक दूसरे कि रूसवाई
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
आपस में है, सब भाई -भाई
जोड़ें पुल हम रिश्तों का
खत्म कर दे, दुश्मनी कि खाई
अमन शांति कि बहे हवा
कोध्र, ईष्र्या, अहिंसा हो जाये पराई
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
आपस में है ,सब भाई -भाई
