STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

एकता

एकता

1 min
209

एकता पहचान है मान है हमारे देश की

जो बढ़ावा देती वीरता और बलिदान को

हमारे जीवन के प्रत्येक भाग में भरी है

हमारी यही एकता कूट -कूटकर II 


एक कहानी सुनी सबने किसान की

हाँ वही लकड़ी के गठ्ठर वाली

लकड़ी के टुकड़े को तो बच्चा भी तोड़ लेता

परन्तु जब यही गठ्ठर बन जाता 

कोई नहीं तोड़ सकता है II 


हमारा देश भी विविधता और संस्कृति का देश

जहाँ हर धर्मों के लोग मिलते हैं

मिलकर आपस में घुलते हैं

इसलिए हम एक सूत्र में जुड़ जाते हैं

देश की एकता अखंडता को बनाते हैं II 


यही एकता हमारे देश की पहचान है

सब मिलकर रहें तो बेहतर जहान है

देश की एकता को बनाए रखना

स्वार्थ की भावना को दिल से हटाकर रखना

आपस में मिलकर एकता बनाए रखना II  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract