एक उम्र के बाद
एक उम्र के बाद
अभी साँसे चल रही है तो जी लेने दो,
गुज़र तो जाऊँगा ही, एक उम्र के बाद।
गुस्ताखी मेरी उसे अच्छी लगी शायद,
सुधर तो जाऊँगा ही, एक उम्र के बाद।
अभी बस मैं तड़प रहा हूँ तो क्या हुआ,
आएगी उसे भी मेरी याद, एक उम्र के बाद।
अपने ज़हन में मेरा ख्याल हमेशा रखना तुम,
मेरी तो याददाश्त ही नहीं रहेगी, एक उम्र के बाद।
कहा था तुमने की इंतज़ार करूंगी हमेशा,
पर हो गई तुम्हारी भी शादी, एक उम्र के बाद।
वो जब पूछेंगे तस्वीर देखकर पहचान मेरी,
क्या कहोगी अपने बच्चों से, एक उम्र के बाद।
मैखाने में ही गुज़र रही है अब साँसे मेरी,
पीने दो, मौत तो आनी ही है, एक उम्र के बाद।
ना रहूं मैं तो एक सितारे का नाम 'राहुल' रखना तुम,
हर चाँदनी रात तुझे देखा करूँगा, एक उम्र के बाद।।