Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

एक सलाम

एक सलाम

1 min
258


वो किसी रंगीन सपने का मोहताज नहीं,

देशभक्ति की लगन वो दिल में पाले हुए हैं,

यह हमारा देश हमारा ही रहेगा,

मुद्दतों से यह ख्याल वो दिल में सँभाले हुए हैं,

और वो चट्टानों सा खड़ा रहता हैं सारा दिन सारी रात,

चाहे ठंड हो,धूप हो या हो बरसात,

वो सैनिक है साहब,ज़रा कुर्सी से उतर के

तो देखों उनके पैरों में भी छालें हुए हैं।


कल्पना में वो सैनिक अपनी माँ की गोद में

सर रख सो जाया करता होगा,

और अंधेरी रातों में भरे सन्नाटों में वो

अपनी पत्नी का भी हो जाया करता होगा,

बच्चों की याद में सबसे छुप के वो आँसू भी बहाता होगा,

और मृत पिता के सम्मान के लिए वो

सैनिक देश की मिट्टी को भी लबों से लगाता होगा।


इस सोच में डूब जाता हूँ कि किस वीर ने

देश के लिए मरने को शहादत का नाम दिया होगा,

देश के प्रति ईमानदारी को उसनें मजबूरी नहीं

आदत का नाम दिया होगा,

उन सैनिकों के खातिर कम से कम

मत करो मेरा देश तुम बदनाम,

और आज तहे दिल से करता हूँ

एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम,

और आज तहे दिल से करता हूँ

एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम।।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Abstract