STORYMIRROR

Karil Anand

Inspirational

4  

Karil Anand

Inspirational

एक सलाम माँ के नाम

एक सलाम माँ के नाम

1 min
199

माँ है ब्रह्माण्ड की उत्कृष्ट रचना

नहीं आता उसे भेदभाव और छल करना

निष्कपट और निस्वार्थ प्रेम की पराकाष्ठा

आपकी सखी , गुरु आपके जीवन की धुरी

देती है महत्वपूर्ण और दुर्लभ ज्ञान

माँ के बलिदान का करें सम्मान

समपर्ण , प्रेम और त्याग की प्रति मूर्ति

संस्कार का देती अनमोल खजाना

जिसे संभाल कर है रखना ।

बच्चों के सपनों को मुकममल करती है।

उसकी प्रार्थना और विश्वास ।

है वो मेरी दुनिया

है वो मेरी आस

देव भी जिनके आगे शीश नवाते

वो है सबसे प्यारी और न्यारी मां।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational