असूल वालों की बात निराली
असूल वालों की बात निराली
अलग कहते है लोग उन्हें
जो असूलों पर अडिग रहते है।
ना समझौता करते है
ना परिणाम की चिंता करते है।
जो निष्कपट होते है
अपनी अलग राह बनाते है।
समाज के दायरे में नहीं सिमटते
कुछ अविस्मरणीय कार्य कर दिखाते है।
