STORYMIRROR

Karil Anand

Others

3  

Karil Anand

Others

पक्षपात है घातक शस्त्र

पक्षपात है घातक शस्त्र

1 min
232

पक्षपात है घातक शस्त्र

इसका समर्थन करना है निरर्थक

क्षमताहीन को सर्वाधिक महत्व दिया

जाता है

सर्वाधिक गुण वाले को दरकिनार

कर दिया जाता है

असर है कुछ ऐसा

किया गया प्रयास नजर नहीं आता

चापलूस ही है भाता

है ये निंदनीय

असहनीय और पीड़ादायक

है ये आत्मविश्वास का संहारक।।



Rate this content
Log in