पक्षपात है घातक शस्त्र
पक्षपात है घातक शस्त्र
1 min
233
पक्षपात है घातक शस्त्र
इसका समर्थन करना है निरर्थक
क्षमताहीन को सर्वाधिक महत्व दिया
जाता है
सर्वाधिक गुण वाले को दरकिनार
कर दिया जाता है
असर है कुछ ऐसा
किया गया प्रयास नजर नहीं आता
चापलूस ही है भाता
है ये निंदनीय
असहनीय और पीड़ादायक
है ये आत्मविश्वास का संहारक।।
