एक रिश्ता
एक रिश्ता
एक रिश्ता जो ईश्वर द्वारा प्रदत्त है
मां बाप के बाद जो सबसे प्रिय है
उस रिश्ते को हमने नाम दिया
भाई बहन का रिश्ता
इस रिश्ते की पवित्रता इसी बात से
आंकी जा सकती है कि
एक मां के ना होने पर एक बहन
अपने भाई के लिए मां
और पिता के अभाव में एक भाई
अपने बहनों के लिए पिता बन जाता है
एक प्यारा रिश्ता जो प्रेम से परिपूर्ण होता है
जिसमे होती है थोड़ी सी खट्टी मीठी तकरार
वैसे तो ये रिश्ता किसी दिन
या समय का मोहताज नहीं
फिर भी इसके लिए हमने
एक विशेष दिन चुना है
इस दिन हर भाई अपनी बहन की
रक्षा का संकल्प लेता है
और देता है वचन हर परिस्थिति में
साथ निभाने का
इस रिश्ते का कोई मोल नहीं
कभी भाई तो कभी पिता तो
कभी दोस्त बन जाता है
जब कोई ना हो साथ तो ये
हमेशा हमारे साथ खड़ा नज़र आता है
