STORYMIRROR

yogita singh

Inspirational Others

3  

yogita singh

Inspirational Others

एक रिश्ता

एक रिश्ता

1 min
10

एक रिश्ता जो ईश्वर द्वारा प्रदत्त है

मां बाप के बाद जो सबसे प्रिय है

उस रिश्ते को हमने नाम दिया 

भाई बहन का रिश्ता


इस रिश्ते की पवित्रता इसी बात से

आंकी जा सकती है कि

एक मां के ना होने पर एक बहन

अपने भाई के लिए मां 

और पिता के अभाव में एक भाई

अपने बहनों के लिए पिता बन जाता है

एक प्यारा रिश्ता जो प्रेम से परिपूर्ण होता है

जिसमे होती है थोड़ी सी खट्टी मीठी तकरार


वैसे तो ये रिश्ता किसी दिन

या समय का मोहताज नहीं 

फिर भी इसके लिए हमने

एक विशेष दिन चुना है

इस दिन हर भाई अपनी बहन की

रक्षा का संकल्प लेता है

और देता है वचन हर परिस्थिति में

साथ निभाने का 


इस रिश्ते का कोई मोल नहीं 

कभी भाई तो कभी पिता तो

कभी दोस्त बन जाता है 

जब कोई ना हो साथ तो ये

हमेशा हमारे साथ खड़ा नज़र आता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational