STORYMIRROR

JAI GARG

Abstract

4  

JAI GARG

Abstract

एक पल के लिए

एक पल के लिए

1 min
380

आग बरसती हे शोलों मे क्यो तब्दील करें

शिरी फ़रियाद के क़िस्से सकुन छीन लेते हे

मुस्कान उसकी हम भुल नही पाऐ अब तक

हर एक साऐ मे सुरत देखते रहे छवी उसकी,


प्रतिबिम्ब का बिखर ने का अन्दाज़ भी देखा हे

तुमने शिदत से गले लगाया था सब याद हे हमें

रूठकर जाना था तो दबे पाँव चल कर न आती

क़दमों मे हम दिल न बिछाते फिर तड़पने के लिए,


काश इस होली कही भी मिल जाओ हँसते हँसते;

क़यामत के सितम ही सही, रंगो को चुमं लेंगे हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract