STORYMIRROR

Goldi Mishra

Inspirational

4  

Goldi Mishra

Inspirational

एक नया सफर

एक नया सफर

1 min
538



आओ चल दे एक सुकून से भरे शहर की तलाश में,

कुछ खो कर कुछ पाने की ख्वाहिश में,।।

यूं ही एक नए सफर की शुरुआत हुई,

नए किस्से नई कहानियों की शुरुआत हुई,

अपनी कलम थाम कर,

आंखो में ख्वाब संजो कर,

आओ चल दे एक सुकून से भरे शहर की तलाश में,

कुछ खो कर कुछ पाने की ख्वाहिश में,।।

निकले है अपना कल लिखने,

हम निकले है अपना एक मुट्ठी आसमान लेने,

दिल में कोई डर नहीं,

अब दिल में कोई शिकवा भी नही,

आओ चल दे एक सुकून से भरे शहर की तलाश में,

कुछ खो कर कुछ पाने की ख्वाहिश में,।।

कुछ नए रास्ते चुन लिए है हमने,

अब रब के हवाले ये फैसला छोड़ा है हमने,

इन आंखों में एक कसक बाकी है,

मन के दरवाजे पर बिखरी कई चिट्ठियां पढ़ना अभी बाकी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational