STORYMIRROR

Santosh Kumar Verma

Inspirational

3  

Santosh Kumar Verma

Inspirational

रुक नहीं तू चलता चल

रुक नहीं तू चलता चल

1 min
345

रुक नहीं तू चलता चल

नदी की तरह बहता चल

बुराइयां आएगी बहुत 

लंबी रास्ते मे तेरे

समाहित कर 


खुद को परिष्कृत कर

अनवरत, धुन में राम के

तू रमता चल।


रुक नहीं तू चलता चल

नदी की तरह बहता चल।

थमे हुए को भी रगड़ता चल

थामे का हाथ पकड़


चमक और चमकाता चल

ज्यादा प्यार दुलार ठीक नहीं

डाँट-डपट फिर धैर्य से 

उसे समझाता चल।


रुक नहीं तू चलता चल

नदी की तरह बहता चल।

ग़मों की अँधियां चलेगी बहुत

मुसीबतें आकर टालेगी बहुत

घबरा नहीं तू, मत पीछे चल


अडिग अटल विश्वास से

कदम-कदम बढ़ाता चल

हंसता मुस्कुराता चल।

रुक नहीं तू चलता चल

नदी की तरह बहता चल...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational