रुक जाना नहीं तुम कभी
रुक जाना नहीं तुम कभी
ज़िन्दगी का नाम ही हार
जीत पर टिका है,
असफलता पा के रुक जाना
नहीं तुम कभी।
तुम्हारे सारे सपने तुम्हें मिलेंगे,
तुम्हारे सारे भ्रम हटेंगे,
मुसीबतों में भी चलते रहना,
बस रुक जाना नहीं तुम कभी।
जीवन मे मस्ती मज़ाक भी
जरूरी है,
असफलता पा के मौत को
कभी गले लगाना नहीं,
बस तुम चलते रहना,
रुक जाना नहीं तुम कभी।
काले बादलों के बाद ही सूरज
की सुनहरी किरण आती हैं
डरावनी रात के बाद ही ज़िन्दगी
की नई सुबह आती हैं,
और इंतजार के बाद ही कुछ
बड़ा हासिल होता है,
उस पल का इंतज़ार करते रहना
पर रुक जाना नहीं तुम कभी।
ज़िन्दगी हर पल साथ देगी,
खुशी क़दमों में होंगी,
बस हार से भागना नहीं है
हार को तुम्हारी ताकत बना
के आगे बढ़ना है,
बस तुम चलते रहना है,
रुक जाना नहीं है तुम्हें हार के।।
