STORYMIRROR

Yukta Pareek

Others

4  

Yukta Pareek

Others

ये आंखें कहना चाहती है

ये आंखें कहना चाहती है

1 min
249

ये झुकी झुकी आंखें बहुत

कुछ कहना चाहती है,

दिखाए हर पल नया रंग,

ये चुप नहीं रहना चाहती है।


कभी अपने में दर्द छुपा के, 

कभी खुशी छुपा के,

ये आंखें कुछ कहना चाहती है।


कभी आंखें मासूमियत दिखाए,

कभी आंखें इंसानियत दिखाए,

कभी अपने में लाखों सपने सजाए,

ये आंखें कुछ कहना चाहती है।


कभी आंखें विश्वास झलकाती है,

कभी सही- गलत को परखती है,

कभी अपने में लाखों सावन सजाए,

ये आंखें कुछ कहना चाहती है।


कभी चांद बनकर जगमगाए,

और कभी तारा बनकर टिमटिमाए,

आंखों में मा - सी ममता छिपाए,

ये आंखें कुछ कहना चाहती है।


कभी दिल का आईना दिखाए,

कभी चेहरे के कई रंग दिखाए,

अपने में अनगिनत बातें छुपा के,

ये आंखें कुछ कहना चाहती है।


कभी अपने में प्रेम का रंग बसाए,

कभी अपने संग मीत का संग दिलाए,

ये आंखें प्रेम गीत गाना चाहती है,

ये आंखें कुछ कहना चाहती है

ये आंखें कुछ कहना चाहती है। 



Rate this content
Log in