STORYMIRROR

Yukta Pareek

Others

2  

Yukta Pareek

Others

प्यारी बहना

प्यारी बहना

1 min
57

ज़िन्दगी की चीज़ों में गिरते गिरते पकड़ना,

मेरे ना हो पाएगा को भी , होगा में बदलना

हर वक्त हाथ थामे रखना,

न खुद लड़खड़ाना, न मुझे गिरने देना 

सुन, तू मेरी वैसी दोस्त जैसी प्यारी बहन है।


हां बहुत आए है, बहुत गए है। 

बहुत हँसी हूं, बहुत रोई हूं,

पर जो आके फिर कभी नहीं गया,

न किसी की कमी महसूस होने दी।

सुन, तू मेरी वैसी दोस्त जैसी प्यारी बहन है।


मेरे दुख को मुझसे बेहतर समझना,

हर किसी की तरह मुझे कभी जज ना करना

ग़लतियों को मेरी बेहतरी में बदलना,

हर वक्त मेरे साथ खड़े रहना

सुन, तू मेरी वैसी दोस्त जैसी प्यारी बहन है।



Rate this content
Log in