STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Inspirational Children

4  

JAYANTA TOPADAR

Inspirational Children

एक महान चिकित्सक के नाम...

एक महान चिकित्सक के नाम...

1 min
306

आपके दिव्य स्पर्श से

हरेक निःसंतान दंपति

अपने भविष्यनिधि-स्वरूप

संतान प्राप्ति की

सकारात्मक दिशा में

निःसंदेह अग्रसर हो पाता है...


यही वजह है कि

दूर-दराज़ के असंख्य लोग

आपके द्वार पर

लंबी कतार में

सुबह से प्रतीक्षा

किया करते हैं...


हे डॉक्टर मुकेश फोगला जी !

आपकी सेवा में

एक अलौकिकता का

सम्यग्दर्शन है... !

आप से रूबरू होकर

हरेक निःसंतान दंपति

एक नई आशा की

नवपल्लव प्रस्फुटित कर पाता है... !!


हे डॉक्टर मुकेश फोगला जी!

इस राष्ट्र के महान चिकित्सकों की

महत्त्वपूर्ण सूची में आपने

अपना नाम

स्वर्णिम अक्षरों में

लिखवा चूके हैं...;!


ये आपकी निस्वार्थ-निरलस

चिकित्सा-सेवा का अमृतफल

हरेक अंधकारमय आधुनिक परिवार

को उज्ज्वल आभा से प्रकाशित करने

की राष्ट्रीय चेतना का युद्ध-विगुल है !!!


जयजयकार हो !!! हे महान चिकित्सक!

आपकी सदा जयजयकार हो !!!

जयजयकार हो !!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational