STORYMIRROR

Gazala Tabassum

Abstract

4  

Gazala Tabassum

Abstract

एक लम्हा हूँ

एक लम्हा हूँ

1 min
318

एक लम्हा हूँ गुज़रने दे मुझे

वक़्त की गोद को भरने दे मुझे


आज जी भर के संवरने दे मुझे

अपनी आँखों में उतरने दे मुझे


चाँद मांगेगा ख़ुद ज़िया मुझसे।

थोडा सा और निखरने दे मुझे


दर्द बेताब है उठने के लिए

ज़ख़्म कहता है कि भरने दे मुझे


मैं तेरे दिल में मुद्दतो से हूँ

अब तो आँखों में ठहरने दे मुझे


मुझको गौहर तलाश करने हैं

गहरे दरया में उतरने दे मुझे


मेरा माजी ही है मेरा दुश्मन

जीने दे और न मरने दे मुझे


मेरे होंठों के तबस्सुम ने कहा

कहकहा बन के बिखरने दे मुझे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract