STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational Children

3  

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational Children

एक लड़की जो दुनिया घूमती है

एक लड़की जो दुनिया घूमती है

1 min
150

एक लड़की है जो दुनिया घूमती है,

नए नए लोगों से मिलती है,

नई नई बातें सीखती है,

नए नए रीति रिवाज से उसका परिचय होता है,

वो नए दुनिया कि तलाश करती है।


बनाती है डॉक्यूमेंटरीज उसके सफर कि,

और डिस्कवरी चैनल पे उनको दिखाती है,

घूमने के साथ ये है उसकी नौकरी भी,

और वो मन लगाकर ये काम करती है।


नाम है सिमरन उसका और घर है अमृतसर,

पर रहती है काम समय वह उसके घर पर,

क्योंकि दुनिया घूमना है उसका मकसद।

कहती है कि ये दुनिया है घर उसका,

और ये आसमान उसकी चादर,

पीती है घाट घाट का पानी,

जाती है नई जगह और मिलती है नए लोगों से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational