एक लड़की जो दुनिया घूमती है
एक लड़की जो दुनिया घूमती है
एक लड़की है जो दुनिया घूमती है,
नए नए लोगों से मिलती है,
नई नई बातें सीखती है,
नए नए रीति रिवाज से उसका परिचय होता है,
वो नए दुनिया कि तलाश करती है।
बनाती है डॉक्यूमेंटरीज उसके सफर कि,
और डिस्कवरी चैनल पे उनको दिखाती है,
घूमने के साथ ये है उसकी नौकरी भी,
और वो मन लगाकर ये काम करती है।
नाम है सिमरन उसका और घर है अमृतसर,
पर रहती है काम समय वह उसके घर पर,
क्योंकि दुनिया घूमना है उसका मकसद।
कहती है कि ये दुनिया है घर उसका,
और ये आसमान उसकी चादर,
पीती है घाट घाट का पानी,
जाती है नई जगह और मिलती है नए लोगों से।
