STORYMIRROR

Raakesh More

Abstract

3  

Raakesh More

Abstract

एक कोरोना वायरस

एक कोरोना वायरस

1 min
371

तुम्हारी अकड़ को निचोड़ के 

पलभरमे भेल बना देता है 

एक कोरोना व्हायरस 

तुम्हारे घर को जेल बना देता है।


क्या उखाडा हमने दोस्तो  

पंगा लेकर कुदरत से 

बढना चाहा हमने अक्सर 

आगे अपनी जरुरत से


जीत नहीं सकते ऐसा 

पलभरमे खेल बना देता है 

साला एक कोरोना व्हायरस 

तुम्हारे घर को जेल बना देता है।


भगवान के घर मे भी देखो 

इसकाही तो राज है 

डरा हुआ सा कोरोनासे 

भगवान भी तो आज है 


मानना पड़ेगा एक वायरस

रगडके हमे तेल बना देता है

साला एक कोरोना व्हायरस 

तुम्हारे घर को जेल बना देता है।


सबको एक नजर से देखा 

जात धरम न मानता ये 

तोडना है तो सबको तोडो 

सबको एकही जानता ये 


लगाम अपनी हाथ मे लेकर 

नाक मे नकेल बना देता है 

एक कोरोना व्हायरस 

तुम्हारे घर को जेल बना देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract