एक कोरोना वायरस
एक कोरोना वायरस
तुम्हारी अकड़ को निचोड़ के
पलभरमे भेल बना देता है
एक कोरोना व्हायरस
तुम्हारे घर को जेल बना देता है।
क्या उखाडा हमने दोस्तो
पंगा लेकर कुदरत से
बढना चाहा हमने अक्सर
आगे अपनी जरुरत से
जीत नहीं सकते ऐसा
पलभरमे खेल बना देता है
साला एक कोरोना व्हायरस
तुम्हारे घर को जेल बना देता है।
भगवान के घर मे भी देखो
इसकाही तो राज है
डरा हुआ सा कोरोनासे
भगवान भी तो आज है
मानना पड़ेगा एक वायरस
रगडके हमे तेल बना देता है
साला एक कोरोना व्हायरस
तुम्हारे घर को जेल बना देता है।
सबको एक नजर से देखा
जात धरम न मानता ये
तोडना है तो सबको तोडो
सबको एकही जानता ये
लगाम अपनी हाथ मे लेकर
नाक मे नकेल बना देता है
एक कोरोना व्हायरस
तुम्हारे घर को जेल बना देता है।
