एक अनकहे रिश्ते की मिठास
एक अनकहे रिश्ते की मिठास
एक अनकहे रिश्ते की मिठास
एक अनसुलझी पहेली का रास
एक अनमोल चाहत का एहसास
एक अनचाहे सवाल का उल्लास
एक अनछुए अरमान का प्रयास
एक अनजाने पहलु का परिहास
एक अनदेखे चेहरा का आवास
एक अनसुने दस्तूर का इतिहास
एक अनजाने ख्वाब का उपन्यास
एक अनोखे नज़्म का विश्वास
एक अनपढ़ संवाद का संन्यास
एक अनहोनी दास्तान का अभ्यास
एक अनबन सांस का वास
एक अनागत समय का आभास
एक अनन्त प्रेम की प्यास
एक अनन्य मिलन की आस।
