STORYMIRROR

Renu kumari

Abstract Drama

4  

Renu kumari

Abstract Drama

एक अजनबी

एक अजनबी

1 min
206

वहाँ धूप में खड़े एक अजनबी का इंतजार कर रही थी मैं

जैसे नज़दीक से गुजरते हर शख़्स का दीदार कर रही थी मैं

कहा था उसने सफ़ेद स्कूटी से आ रहा है

मानो हर गुजरते पल के साथ उसकी कही बातों का

एतबार कर रही थी मैं

बातें मुलाक़ातों में कब बदल गयी पता ही नहीं चला, 

और अनजाने में अपना सब कुछ उसके नाम कर रही थी मैं


वो दौर भी कुछ अजीब ही था मानो,

उसके साथ होने के एहसास का अपनी रूह को

इत्तला कर रही थी मैं

वक्त तो सच में रेत की तरह फिसल गया

बस एक दिमाग़ वाले इंसान को

अपने दिल में जगह दे रही थी मैं


जानती थी कि शायद वो छोड़ ही देगा मुझे एक दिन,

ये सोच कर भी उस दिलकश के क़रीब जा रही थी मैं

कितनी तो हंसीं थी वो ज़िंदगी मेरी ,

फिर भी ना जाने क्यूँ अपने मौत का फ़रमान

उसके नाम कर रही थी मैं।


ये कशमकश को दूर करके की किसी को अपना बनाना

इतना मुश्किल भी नहीं,

उससे मिलने वाले हर ज़ख़्म का इंतजाम कर रही थी मैं

मेरा उसके ज़िंदगी में होना मजबूरी बन गया था उसकी,

और वहाँ खड़े अपनी महबूब की माशूका को सलाम कर रही थी मैं

ना जाने क्यूँ उस दिन भी खड़े एक अजनबी का

इंतजार कर रही थी मैं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract