STORYMIRROR

Pragati kumari

Drama Others

4  

Pragati kumari

Drama Others

एक ऐसा शख्स भी

एक ऐसा शख्स भी

1 min
360

एक ऐसा शख्स है जिस पर हजार जिम्मेदारियां है,

लेकिन फिर भी मेरी एक मांग पर

वह सारी जिम्मेदारियां कुर्बान कर देता है......

 कुछ ऐसे किस्से हैं जो दिल में हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं।

मैं कैसे भूल जाऊं कि मेरी खुशियां खरीदने में

वह शख्स ही खर्च हो गए....

 

जीवन के हर पल में जाने अनजाने कितने लोगों से मुलाकातें होती हैं।

नजर पैनी करनी पड़ती है कि हमारे नजदीक कौन है......

मेरे बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन कोई तुम सा शख्स नहीं मिला

जो अपने शरीर को बेच कर भी एहसान का एक लफ्ज़ नहीं कहता है...

उसे कंधों पर पहाड़ नहीं उठाने आता है

लेकिन मेरे सामान को कंधे पर उठाकर बसों के पीछे भागता है,

मैं जब चैन से सोती हूं तो बेचैनी में वो शख्स रात भर जागता है... 


ना जाने एक ही दिन में कितनी मुश्किलों से सामना करना पड़ता है,

वह वह शख्स कोई और नहीं बल्कि हमारे पिता होते हैं

जो हमारे घर को कवच की तरह ढके रखते हैं..

ताकि कोई भी परेशानी हो तो सबसे पहले उनसे लड़े।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama