STORYMIRROR

Pragati kumari

Inspirational

4  

Pragati kumari

Inspirational

धैर्य

धैर्य

1 min
13


नई सुबह की प्रथम सूरज है 

अंधेरों के सलाखों में मन तेरा घबराएगा 

साहस हाथ छुड़ाएगा

भीतर कहीं सपनों की भट्टियाँ सुलगाएगा

चिंता तुम्हें खाक बनाएगी 

यही समय है धीरज बनाए रखना 

नया सूरज आने वाला है !!!

सारी हिम्मत सारा स्वप्न बिखरता हुआ नजर आएगा 

पहली बार समय से परे जीवन नजर आएगा 

मुश्किल होगी सहने में सांस उलझते जाएगा

यही समय है धीरज धरना

 तू कुंदन बनने वाला है !!

अंतर मन में उठा द्वंद्व, रहा कोई दिखलाएगा

सारी दुनिया आगे होगी, तू खुद को पीछे पाएगा 

एक दृश्य ऐसा भी सम्मुख तेरे आएगा 

यही समय है धीरज बनाए रखना 

 समय बदलने ‌ वाला है।।

नहीं कोसना किस्मत को, खुद को ,भाग्य को, दुनिया को 

बस सब्र तू कर लेना समय तेरा भी आएगा

 जैसा भी हो धीरज धरना 

सब जोड़कर मिलने वाला है!!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational