STORYMIRROR

Pujashree Mohapatra

Abstract

5.0  

Pujashree Mohapatra

Abstract

दुनियां

दुनियां

1 min
226


ये दुनियां जितनी सुंदर है

उतनी ही उलझी हुई

कभी पुर्णिमा की चांद की

तरह लाजवाब

तो कभी लाखों कांटों से भरी

कहीं मोह है

तो कहीं छलावा

जितना भी समझ ने की

कोशिश करो

समझ में नहीं आता

ये जिवन का रहस्य

जैसे की दुनिया से

अनजान

एक शिशु के होंठों से छलकती

मुस्कान की तरह

यहां हर कदम पर

बिछी हुई है मायाजाल

ओर शिकारी बैठा है

अपने शिकार की तलाश में

फिर भी जीना है इन्सान को यहां

सारे दुःख और कष्ट को भुला के

इन हैवानों के भीड़ के बिच

इन्सान की तरह इन्सान बन कर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract