प्यार एक शीतल पवन
प्यार एक शीतल पवन


प्यार एक शीतल पवन,
आँखों में बसे एक मिठा सा सपन
जैसे सुबह की पहली किरण,
बारिश के साथ जैसे आता है सावन
कड़कती तपती धूप में,
प्यार है रिमझिम बारिश
रात की नशीली हवाओं में,
हर दिल को है मिलने की ख़्वाहिश...
प्यार है एक नादान पंछी
आकाश के आगोश में,
उसे खो जाना है दूर कहीं
धरती से लेकर आसमान तक
हर तरफ है प्यार का जीवन,
प्यार एक शीतल पवन....