दुआओं की नौका...
दुआओं की नौका...
दुआओं की नौका पे होके सवार
पा लेंगे हम सब बाधाओं से पार
मंजिल फतह ही लक्ष्य होगा मेरा
दुआओं की नौका...
भले राह में अति सघन हो अंधेरा
मगर हौसला हमसफर होगा मेरा
और सबल होगा मन मेरा कमेरा
दुआओं की नौका…
शूल और षड्यंत्रों से हम ना डरेंगे
पूरे जोश से हम सफर तय करेंगे
रच देंगे एक दिन गगन पर भी डेरा
दुआओं की नौका…
सभी आलोचनाओं को एक ओर हटा
कर्म ही पूजा है दिल को सबक ये रटा
तय मुकाम पाकर होगा अनुपम सबेरा
दुआओं की नौका...
