STORYMIRROR

Mahak Garg

Abstract

4  

Mahak Garg

Abstract

दुआ है

दुआ है

1 min
527

दुआ है उस खुदा से

के कोरोना का जल्द अंत हो

न किसी का जीवन खत्म हो

बस सबका जीवन खुशहाल हो


सलाम है उन कर्मवीरो को

जो सबको ठीक करने में जुटे हैं

मौत से लड़कर भी

जो अपनी जिम्मेदारियों में डटे है


रब भला करे उन सेनानियों का

जो देश की रक्षा में खड़े हैं

ज़रूरत जिसको हैं जिसकी

वहीं सामान उन तक पहुंचा रहे हैं


सलाम है उन स्वच्छता के रक्षकों को

जो गली-मुहल्ले सैनिटाइज़ कर रहे हैं

देश को सुंदर बना कर

हम सबको एक नई जिंदगी प्रदान कर रहे हैं  


दरखास्त है सब देशवासियों से

अपने घर में ही रहें

कोरोना से लड़ाई में

ऐसे ही अपना योगदान देते रहे


एक छोटी सी दुआ है सबसे

थोड़ा गौर करो

अपने रक्षकों के लिए

भक्षक मत बनो


थोड़ी सेवा तुम भी करो

उन सेवको की

जो देश की सेवा कर रहे हैं

अपने परिवार से दूर रहकर भी


इज्ज़त करो उन देशप्रेमियों की

जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं

हमें बीमारी से बचाने के लिए

अपना जी जान लगा रहे हैं।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract