STORYMIRROR

Mahak Garg

Abstract

4  

Mahak Garg

Abstract

दरवाज़े के उस पार

दरवाज़े के उस पार

1 min
582

दरवाज़े के उस पार

जाने के लिए 

बस एक कदम की दूरी है

मैं जाना तो चाहती हूँ

मगर कुछ है

जो रोक रहा है

जो मुझे पीछे धकेल रहा है

डर है

कहीं दरवाज़ा गलत तो नहीं

घबराहट है

कहीं फैसला गलत तो नहीं! 


न जाने क्या है उस पार

क्या कोई बेडियां हैं

जो बांध देगी मुझे

किसी बंधन में

जो छीन लेगी मेरी खुशियां

या है कोई रंगीन दुनिया

जो लगा लेगी गले मुझे

और गाएंगी 

आज़ादी के गीत बार-बार !


एक असमंजस है मन में

क्या खोल दूं ये दरवाज़ा 

और अपना लू

उस अतिथि को

कहीं कोई जिंदगी तबाह तो न कर जाएगा

या अनसुना कर दूं 

उस दस्तक को,

कहीं कोई मौका तो न चला जाएगा!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract