STORYMIRROR

Shruti Kaushik

Abstract

4  

Shruti Kaushik

Abstract

दोस्ती की यादें

दोस्ती की यादें

2 mins
416

दोस्ती की यादें जो आंखों में नमी लबों पर मुस्कान ले आती है,

दोस्ती जो दुनिया में सबसे ज्यादा जरूरी होती है।

मिलते हैं लोग राह चलते मगर,

जिंदगी दोस्तों से ही मुकम्मल होती है।


दोस्त वह होते हैं जो दुख में आपका साथ देते हैं,

दोस्त वह होते हैं जो खुशी मैं आपसे ज्यादा खुश होते हैं।

मिलते हैं राह में बहुत लोग,

मगर दोस्त वह होते हैं जो राह में आपके साथ चलते हैं


दोस्ती एक अजीब सा रिश्ता है अगर निभाया जाए तो,

कभी-कभी यह खून से भी बढ़कर होता है।

दोस्त वह होता है जिसके सामने आप सिर्फ आप होते हो।

ना कोई बनावट ना कोई झूठ ना कोई पर्दा होता है


दोस्त जिसको आप गाली भी दो तो

वह आपके साथ खड़ा होता है

बचपन की सारी शरारतओं का

अगर कोई गवाह है तो वह दोस्त होता है।


पहले पहले प्यार का जब कोई

एहसास कराए वह आपका सिर्फ दोस्त होता है।

आपके लिए जो लड़की या लड़के से

लड़ जाए वह आपका दोस्त होता है।


आपके पहले प्यार का पैगाम,

जो आपके पहले प्यार तक पहुंचए

वह भी तो आपका दोस्त होता है

दोस्त सच में जिंदगी की हकीकत आपको दिखाता है,

जब आप गलत रास्ते पर चलते हो तो सही था

रास्ता आपका दोस्त ही आपको बताता है।


मां पापा से ज्यादा अगर आप किसी की बात

सुनते हो तो वह आपका सच्चा दोस्त होता है,

जो जिंदगी के तराजू में आपको

ना तोले वह आपका दोस्त होता है।


सच्चा दोस्त मिलना नसीबो की बात होती है,

जब सच्चा दोस्त मिल जाए तो

मानो आपकी दुआ कबूल होती है।


जिंदगी को सही मायने अगर

कोई देता है तो वह होता है दोस्त

रिश्तेदारी तो निभाई जिंदगी ने हर बार,

पर उन रिश्तो के वजूद को पूरा करने के लिए

अगर कोई आपके साथ खड़ा होता है

तो वह होता है आपका दोस्त।


दोस्ती दुनिया का सबसे अनमोल तोह्फा होता है

जिंदगी जीने का नजरिया अगर सच्चा दोस्त हो तो सही देता है

दोस्ती को कभी पैसों के तराजू पर ना तोलना

क्योंकि सच्ची दोस्ती कोहिनूर हीरे से भी ज्यादा अनमोल होती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract