जीवन का महत्वपूर्ण निर्णय
जीवन का महत्वपूर्ण निर्णय
महत्वपूर्ण यह शब्द महत्व रखता है,
यह जीवन में बचपन से लेकर,
जीवन की आखिरी यात्रा तक कितना महत्व रखते हैं.
बचपन से हमें सिखाया गया है कि निर्णय लेना जरूरी है
निर्णय जो हमारी जिंदगी बदल सकते हैं
अच्छाई के लिए या फिर बुराई के लिए
इंसान अपनी जिंदगी में कोई ना कोई निर्णय जरूर लेता है,
चाहे वह उसे अच्छा बना दे ,
चाहे वह से खराब कर दे .
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा निर्णय है,
मैंने हमेशा अपने दिल से निर्णय लिया ,
दिल हमें चालाकी नहीं सिखाता,
हमें कैलकुलेशन नहीं सिखाता.
दिल इंसान को इंसान से जोड़ने का एहसास कराता है
मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय कि महमेशा अपने दिल की सुनी
सबसे अच्छा निर्णय था कि मैंने हमेशा दूसरों को दिल की नजर से देखा है
सबसे अच्छा निर्णय यह था कि मैंने कभी किसी के साथ बुरा ना करने का फैसला किया
सबसे अच्छा निर्णय यह था कि मैंने अपने बड़ों के साथ समय बिताने का फैसला लिया
मेरे दादा नाना मेरे दादा दादी मुझे जो सिखा गए वह शायद कोई किताब भी ना सिखा पाएगी
मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय कि हर इंसान को इंसान की नजर से देखा जाए
उसे उतनी रिस्पेक्ट दी जाए जितनी इंसान डिस्टर्ब करता है
मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय
मैंने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना जीना चाहा
और आज भी मैं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर ही रही हूं
उसी मुस्कान के साथ जो मुझे आज भी प्रेरित करती है
जब मैं इस पार्क में किसी छोटे से बच्चे को देखती हूं
मैं उसके साथ मुस्कुराती हूं
जब मैं किसी की हेल्प कर पाती हूं
अपने आप में एक खुशी महसूस कर पाते हैं
मुझे नहीं चाहिए वह जिंदगी जो झूठ से भरी हो
हम इस दुनिया में सिर्फ बनावट की चीजें जीते हैं
निर्णय लेने में आज भी हम डरते हैं
जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय
जब मैंने अपने आप को स्वीकार किया
