ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो
ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो
lines from my diary
ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो
हर कदम मे ं ह ै हंसी... ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो
मिल जाएंग े कई दोस्त, किसी को अपना बना कर तो देखो
हर दिन कुछ नया है, उम्मीद े ं जगा कर तो देखो
खुद को भी पा लोगे तुम, किसी को दिल से अपना बना कर तो देखो
मिल जाएगी सच्ची खुशी, किसी पराए का दर्द बाँट कर तो देखो
माना कि जीते ह ै ं सब अपने लिए... पर किसी अनजान के लबो ं पर हंसी ला कर तो देखो
सब सवालों के जवाब मिल जाएंगे, एक बार सच्चे दिल से किसी को चाह कर तो देखो
Written by Shruti Kaushik
