STORYMIRROR

Renu Amesar

Romance Inspirational

4  

Renu Amesar

Romance Inspirational

दोस्ती : एक मिसाल

दोस्ती : एक मिसाल

2 mins
230

हैं इश्क में जुनून, तो दोस्ती में सुकून है,

है इश्क में जुनून, तो दोस्ती में सुकून है,

यही सुकून मुझे तुमसे मिलता है, 

मुझे पता है मैने कभी इस बात का ज़िक्र तक नहीं किया होगा,


पर मैं कहना चाहती हूं की

तुम मेरे लिए क्या हो,

तुम मेरी जिन्दगी हो, 

तुम्ही मेरा यार हो, 

कुछ अलग ही अंदाज है तुम्हारी दोस्ती में, 

तुम्हारे होने से मुझे कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता।।

बहुत से लोग दोस्ती यारी का मजाक बनाते हैं।


कहते है वक्त पर कोई साथ नहीं देता, 

दोस्त ही दोस्त को धोखा देता है, 

आज के ज़माने में दोस्ती के नाम पर लोग धोखाधड़ी करते है, 

fake रिलेशन रखते है, 

मतलब की यारी रखते है लेकिन, 


यहां पर मेरा दोस्त ऐसा नहीं हैं 

यहां ऐसा इंसान ऐसा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है 

जो तुम्हें हर हाल में support करे, 

अच्छे बूरे वक्त में साथ रहें,, 

बहुत ही मुश्किल होता है। 


अच्छे बुरे वक्त में परेशान होकर  

कभी भी मैं कोई बात बताना चाहूं तो 

वो मेरी दिल से सुनता है  

और समझता भी है और समझाता भी है। 

इसलिए मुझे उस पर पूरा भरोसा है। 


इतना वक्त हो गया, 

इतने महीने बीत गए लेकिन, 

कभी मिल नहीं पाए, 

बस थोड़ा सा ओर इंतजार कर लो,

बस थोड़ा सा ओर इंतजार कर लो,

फिर करते है मुलाकात, 

सजायेंगे अपनी यारी की महफिल एक अच्छे वक्त पर 

और एक मिसाल कायम करेंगे अपनी दोस्ती की 

और लोगों को दिखाएंगे कि,


सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते, 

कुछ अलग तो कोई स्पेशल भी होते हैं। 

जैसे कि, मैं और तुम

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance