STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Drama

4  

Kawaljeet GILL

Drama

दोष हमारा है

दोष हमारा है

1 min
381

वक्त की जरूरतों के साथ बदल जाते हैं लोग

हम जो नहीं बदले तो इसमें दोष हमारा है।


रिश्तो को कपड़ों की तरह बदलने लगे हैं लोग

हम रिश्तों को अहमियत देते हैं

नहीं बदले जो हम तो इसमें दोष हमारा है।


छोटे छोटे रास्तों को चुनकर

झूठ का सहारे लोग जीत हासिल करते हैं

हम लंबी और सच्चाई की राह पर

चल रहे हैं तो इसमें दोष हमारा है।


कोई हार कर भी जीतने की खुशी

मनाये तो हम क्यों परेशान हो,

हम जीतकर भी हारने की

खुशी मना लेते हैं तो इसमें दोष हमारा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama